Monday, May 20, 2024
प्रदेश की खबरें

चार दर्जन से अधिक कर्मचारी लेंगे भाग

पिथौरागढ़। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन की एक बैठक हुई। बैठक में आगामी 28 जनवरी को देहरादून में होने वाले प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन को लेकर चर्चा की गई। फेडरेशन के जिलाध्यक्ष एमसी जोशी की अध्यक्षता व जिला महामंत्री एमएल वर्मा के संचालन में हुई बैठक में तय किया गया कि अधिवेशन में जिले से 50 से अधिक मिनिस्ट्रीयल कार्मिक प्रतिभाग करेंगे। साथ ही प्रांतीय व मंडलीय पदों पर जिले के कार्मिकों के नाम प्रस्तावित करने पर भी सहमति बनी। इस मौके पर मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों की लंबित समस्याओं को लेकर भी चर्चा की। वक्ताओं ने कनिष्ठ सहायक की सीधी भर्ती की शैक्षिक योग्यता स्नातक करने, ग्रेड वेतन 2800 करने, पूर्व की भांति पदोन्नति में शिथिलीकरण की व्यवस्था बहाल करने, पदोन्नति व एसीपी के नाम के लिए वार्षिक चरित्र प्रवृष्टि में उत्तम व अति उत्तम की बाध्यता समाप्त करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में केसी पंत, बिजेंद्र लुंठी, कमलेश जोशी, पीएस डिनिया, जितेश पंत, दिनेश उप्रेती, विमल पांडेय, विनोद सिंह गंगोला, राहुल कुमार, कृष्णानंद पांडे आदि मौजूद थे। बैठक के अंत में कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। जिसमें समाज कल्याण विभाग से कृष्णानंद जोशी व पशुपालन विभाग से त्रिलोक जंगपांगी को प्रचार मंत्री का दायित्व सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *