Sunday, June 2, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

दिनेश बत्र्वाल हुए ग्लोबल टीचर अवार्ड से सम्मानित

देहरादून। डालनवाला स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल के वाइस प्रिंसीपल दिनेश बर्त्वाल को ग्लोबल टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
गुरुग्राम के लीला एम्बीयंस कनवेंशन होटल में रविवार को आयोजित समारोह में देश-विदेश के शिक्षकों के साथ दून इंटरनेशनल के वाइस प्रिंसीपल दिनेश बर्त्वाल ने सम्मान ग्रहण किया। टर्की और क्रोएशिया के राजदूतों की मौजूदगी में उन्हें ये सम्मान मिला। उनके अलावा देश के अनेक राज्य समेत कुल 59 देशों के शिक्षकों को ये सम्मान दिया गया है। दिनेश बर्त्वाल ने कहा है कि, ये दून के शिक्षा जगत के लिए गौरव का क्षण है। चूंकि दून के एकमात्र सीबीएसई स्कूल के रूप में दून इंटरनेशनल का चयन हुआ था। इसके लिए उन्होंने स्कूल प्रबंधन व सहयोगियों का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *