Monday, May 20, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

बच्चों ने निकाली जागरुकता रैली

बागेश्वर

कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल मंडलसेरा के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने प्रेरणादायी नारों से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। अपने घर और आसपास के क्षेत्र को साफ रखने को प्रेरित किया। स्वच्छता रैली को प्रधानाचार्य राखी राज ने हरी झंडी दिखाई। बच्चों ने आसपास के मोहल्लों में जाकर लोगों को सफाई का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि बीमारी का मुख्य कारण गंदगी है। सभी को अपने घर व रास्तों को साफ रखना चाहिए। उन्होंने पॉलीथिन के उपयोग को पूरी तरह से बंद करने और जैविक व अजैविक कूड़े का नियत स्थान पर निस्तारण करने को कहा। कार्यक्रम में शामिल बच्चों ने स्वच्छता शपथ ली। लोगों को जागरूक करने का भी संकल्प लिया। इस मौके पर एससी तिवारी, पल्लवी साह, दीपा धामी, आशा चंदोला, बीबी जोशी आदि मौजूद रहे।
अंशिका के चयन पर खुशी जताई- बागेश्वर। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल मंडलसेरा की पांचवी की छात्रा अंशिका का राज्य स्तरीय कबड्डी टीम में चयन हुआ है। 16 से 18 सितंबर तक देहरादून में होने वाली प्रतियोगिता में वह जिले की टीम से खेलेगी। उसके चयन पर प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों ने खशी जताई। उसे शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *