Sunday, April 28, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

एमकोर के श्रमिकों का धरना 48वें दिन भी रहा जारी

रुद्रपुर

एमकोर के श्रमिकों का फैक्ट्री गेट पर धरना 48वें दिन भी जारी रहा। फैक्ट्री कर्मचारियों ने कहा फैक्ट्री प्रबंधन को फैक्ट्री बंद किये हुए 50 दिन हो गये हैं। लेकिन अभी तक प्रबंधन श्रमिकों व अफसरों के समक्ष नहीं आये। बता दें कि 50 दिन पूर्व रातों रात फैक्ट्री प्रबंधन तालाबंदी कर बिना किसी पूर्व सूचना के फरार हो गया था। श्रम विभाग की ओर त्रिपक्षीय वार्ता के लिए उन्हें तीन बार बुलाया जा चुका है लेकिन प्रबंधन तंत्र कर्मचारियों की सुनने को तक तैयार नहीं है। कर्मचारी बेरोजगार होने से भुखमरी के कगार पर आ गये हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से फैक्ट्री में उत्पादन पुन: शुरू करने और फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यहां प्रेम, रंगीलाल, भुवन, जगदीश, ओमप्रकाश, महेश, पंकज, प्रमोद, सुभाष रहे।

। एमकोर के श्रमिकों का फैक्ट्री गेट पर धरना 48वें दिन भी जारी रहा। फैक्ट्री कर्मचारियों ने कहा फैक्ट्री प्रबंधन को फैक्ट्री बंद किये हुए 50 दिन हो गये हैं। लेकिन अभी तक प्रबंधन श्रमिकों व अफसरों के समक्ष नहीं आये। बता दें कि 50 दिन पूर्व रातों रात फैक्ट्री प्रबंधन तालाबंदी कर बिना किसी पूर्व सूचना के फरार हो गया था। श्रम विभाग की ओर त्रिपक्षीय वार्ता के लिए उन्हें तीन बार बुलाया जा चुका है लेकिन प्रबंधन तंत्र कर्मचारियों की सुनने को तक तैयार नहीं है। कर्मचारी बेरोजगार होने से भुखमरी के कगार पर आ गये हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से फैक्ट्री में उत्पादन पुन: शुरू करने और फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यहां प्रेम, रंगीलाल, भुवन, जगदीश, ओमप्रकाश, महेश, पंकज, प्रमोद, सुभाष रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *