Thursday, May 16, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

2.8 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

पिथौरागढ़

रामलीला मैदान टकाना के पास से पुलिस ने एक व्यक्ति को 2.8 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने दो दिन के भीतर स्मैक तस्करी के मामले में तीन लोगों को जेल भेज दिया है। पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हडक़ंप मचा हुआ है। युवक ने पूछताछ में स्मैक रूद्रपुर से लाकर पिथौरागढ़में बेचने की बात कबूली है। पुलिस गिरोह में अन्य लोगों के शामिल होने के अंदेशे से युवक से गहनता से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को पुलिस, एसओजी और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। अभियान के दौरान रामलीला मैदान टकाना के पास एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने युवक को घेरकर पकड़ा। चेकिंग के दौरान पुलिस को पुरानी बाजार भवानीगंज निवासी शुभम अग्रवाल(27) से 2.8ग्राम स्मैक बरामद हुई। युवक ने पूछताछ में स्मैक रूद्रपुर से लाकर पिथौरागढ़में बेचने की बात कबूली है। पुलिस गिरोह में अन्य लोगों के शामिल होने के अंदेशे से युवक से गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने युवक के विरूद्ध 8/21एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसपी और पुलिस ने गिरफ्तारी करने वाली टीम की सराहना की है। पुलिस ने अभियान चलाकर दो दिन के भीतर तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है, पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हडक़ंप मचा हुआ है।
स्मैक तस्करी में दो दिन के भीतर तीन युवक युवक गिरफ्तार- पुलिस के स्मैक और चरस के खिलाफ अभियान से तस्करों में हडक़ंप मचा हुआ है। पुलिस ने दो दिन के भीतर स्मैक तस्करी में तीन युवकों को पकड़ लिया हैं। बातादें कि गुरुवार को पुलिस ने स्मैक तस्करी के मामले में सिनेमा लाइन निवासी हनुमान राम और गडक़ोट निवासी मयंक उपाध्याय को पांच ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को पुलिस ने 2.8ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हडक़ंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *