Saturday, June 1, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

अवैध संबंधों के चलते हुई थी सुदेश की हत्या – यूट्यूब पर वीडियो देखकर बनाया गया था हत्या का प्लान- प्रेमिका सहित तीन गिरफ़्तार एक फरार

Hariom giri

रुड़की – हरिद्वार रोड स्थित शेरपुर गांव में तीन दिन पहले हुए सुदेश हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि सुदेश की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है पुलिस ने हत्या में शामिल एक महिला सहित तीन आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है पुलिस ने इनके पास से हत्या में शामिल एक चाकू,एक पल्सर बाइक और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए है आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हत्या का प्लान बनाने के लिए उन्होंने यूट्यूब पर कई हत्या के प्लान वाले वीडियो देखें थे जिसके बाद ही हत्या का प्लान बनाया था

गिरफ़्तार किये गए आरोपियों में से एक विकास ने पुलिस को बताया कि वो सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करता है और उसका घर रावली महदूद में है जहाँ पर उसने किरायेदार भी रखे हुए है विकास ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि किरायेदार महिला अंगरेस की बहन रोमा का अपनी बहन के यहाँ काफी आना जाना था जिसके चलते मेरी रोमा से मुलाकात हुई थी कुछ समय बाद हम दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे हम दोनों में कई बार अवैध संबंध भी बने लेकिन मेरे घरवालों को यह बात पता चल गई उन्होंने मुझे समझाया जिसके बाद रोमा और मेरे सभी प्रकार के सम्बंध खत्म हो गए रोमा भी शंकरपुरी आकर रहने लगी थी 

विकास ने पुलिस को बताया कि करीब तीन महीने पहले शंकरपुरी निवासी आकाश नाम के एक युवक ने मुझसे संपर्क किया जो रोमा को मौसी कहता था आकाश ने ही मेरी रोमा से दोबारा मुलाकात कराई थी में और रोमा फिर से संपर्क में आ गए थे हमारे बीच फिर से सम्बंध बने तभी रोमा ने मुझे बताया कि उसका जेठ सुदेश उसको अवैध सम्बंध बनाने के लिए काफी परेशान कर रहा है पहले जेठ सुदेश के साथ उसके साथ अवैध सम्बंध थे लेकिन अब वो सुदेश को पसंद नही करती है सुदेश को रोमा और मेरे संबंधों के बारे में भी पता चल चुका था जिस कारण सुदेश रोमा को ज्यादा परेशान कर रहा था आकाश ने मुझसे कहा कि तुम्हारे और रोमा के बीच सुदेश दिवार बन रहा है इसीलिए उसे निपटा दो जिसके बाद मैन यूट्यूब पर हत्या करने के कई प्लान देखे और सुदेश की हत्या की साजिश रची 

प्लान के मुताबिक हमने 8 सितंबर की सुबह सुदेश को बोरवैल लगवाने के लिए फोन किया उसने घर होने की बात कही जिसके बाद हम उसके घर पहुंचे और बोरवैल लगवाने के बहाने खेतो में ले गए जहां पर सुदेश का हमने कलच के तार से गला घोंट दिया और फिर चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी पुलिस ने हत्या में शामिल चार में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अभी फरार चल रहा है पुलिस ने इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किये गए उपकरण भी बरामद कर लिए है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *