Tuesday, May 7, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

जल्द तोड़ देंगे प्रवीण बाल्मीकि का सारा नेटवर्क – गोली मारने के दो मामलों का किया खुलासा – दो शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार – दो तमंचे भी किये बरामद

Hariom giri

रुड़की – रोडवेज के परिचालक सुभाष कुमार के घर पर आकर गोली मारने और जेल के बंदीरक्षक प्रमेश चौहान पर गोली चलाने के मामलों का गंगनहर पुलिस ने खुलासा कर दिया है दोनो मामलों में पुलिस ने दो शूटर साबिर पुत्र आरिफ अहबाबनागर थाना रानीपुर और सद्दाम पुत्र इकरार निवासी बिजनोर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए है साबिर नाम के शूटर पर अलग अलग थानों में करीब 15 मामले दर्ज हो चुके है जबकि सद्दाम पर अभी तक तीन मामले दर्ज होने की जानकारी हो पाई है

बीती 10 जुलाई को रोडवेज के परिचालक सुभाष कुमार को उनके ही घर मे घुसकर दो अज्ञात बदमाशों के द्वारा जान से मारने की नीयत से गोली मारी गई थी गोली लगने के बाद सुभाष कुमार की जान तो बच गई थी लेकिन वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे सुभाष कुमार की पत्नी की ओर से इस मामले में प्रवीण बाल्मीकि,हिमांशु त्यागी,मनीष उर्फ बॉलर,लाखन और दो अज्ञात शूटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था पुलिस की जांच में साबिर पुत्र आरिफ का नाम अज्ञात शूटर होने में सामने आया था प्रवीण बाल्मीकि क्योंकि जेल में बंद है इसीलिए उसके अलावा साबिर और लाखन को छोड़ पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया था साबिर और लाखन का गिरफ़्तार अभी बाकी था


पुलिस दोनो की तलाश कर ही रही थी कि 17 अगस्त को रुड़की जेल के बंदीरक्षक प्रमेश चौहान पर अज्ञात युवको के द्वारा आजाद नगर चौक पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिसमें प्रमेश चौहान बाल बाल बच गए उनको मामूली चोटें आई थी इस मामले में भी पुलिस ने दो अज्ञात युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी पुलिस की जांच में साबिर का नाम सामने आया जो परिचालक के मामले में फरार चल रहा था पुलिस ने साबिर की गिरफ्तारी को लेकर उसकी तलाश तेज की और आज साबिर को उसके साथी शूटर के साथ गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए है और घटनाओं में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली है
दोनो घटनाओ का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि यह दोनों प्रवीण बाल्मीकि के लिए काम करने वाले युवक है आम लोगो को भयभीत होने की बिल्कुल जरूरत नही है हम जल्द ही प्रवीण बाल्मीकि का सारा नेटवर्क तोड़ देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *