Tuesday, May 7, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

ईंट भट्ठा वालो ने निकाली बड़ी ट्रैक्टर रैली – ARTO पर लगाया भर्ष्टाचार का आरोप – जानिए पूरा मामला ?

Hariom giri

रुड़की – ईंट निर्माता कल्याण समिति ने आज एक बहुत बड़ी ट्रैक्टर रैली निकाली है इस रैली में सैकड़ो ट्रैक्टर और उनके चालक शामिल रहे है यह ट्रैक्टर रैली लंढोरा से हरिद्वार रॉड स्थित ARTO कार्यालय तक निकाली गई है इस रैली के कारण हाइवे पर ट्रैफिक को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा है कई जगह जाम जैसी भी स्थित देखने को मिली है 

ईंट निर्माता कल्याण समिति ने ARTO शंकर ज्योति मिश्रा पर भर्ष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है समिति के अध्यक्ष नरेश त्यागी ने बताया कि ARTO के द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध वसूली की जा रही है हमारे क्षेत्र की जो ट्रैक्टर ट्रॉलियां है उनका 2 हजार और चार हजार ईंटो पर ही चालान किया जा रहा है क्योंकि वो अवैध वसूली नही देते है और जो मुजफ्फरनगर की ट्रैक्टर ट्रॉलियां है जिनसे ARTO का पैसा बंधा हुआ है उनका कोई चालान नही किया जाता है अध्यक्ष नरेश त्यागी ने कहा कि ऐसे अधिकारी हमारे क्षेत्र में नक्सलवाद पैदा करना चाहते है क्योंकि यहां पर जो लोग ट्रैक्टर ट्रॉली चलाकर अपना गुजारा करते है उनकी काफी बड़ी संख्या है और उनकी आर्थिक स्थिति भी सही नही है अवैध वसूली नही देने पर उनका गलत तरीके से चालान किया जा रहा है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *