Tuesday, May 7, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

शामली पुलिस की सद्बुद्धि के लिए पत्रकारों ने किया हवन

Pankaj Kumar

शामली :— जनपद शामली में कल से चल रहे पत्रकारों के अनिश्चितकालीन धरने पर आज जनपद शामली और आसपास के आए जनपदों से पत्रकारों ने शामली पुलिस की सद्बुद्धि के लिए हवन किया। इस दौरान आम की लकड़ी की जगह टीकर की लकड़ी से हवन किया गया और पुलिस की सद्बुद्धि की कामना की गई।

आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली का है जहां पर जीआरपी पुलिस द्वारा पत्रकार अमित शर्मा के साथ की गई मारपीट और अमानवीय घटना के मामले में आरोपियों को क्लीन चिट देने से नाराज पत्रकार कल से शामली कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं और किसानों की छह सूत्रीय मांग है। जिसमें अमित शर्मा प्रकरण में दोषियों को क्लीन चिट न देकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए और जनपद शामली के एसपी अजय कुमार का स्थानांतरण किया जाए और जिस जांच अधिकारी ने अमित शर्मा प्रकरण मामले की जांच की है उसकी सीबीआई जांच कराई जाए।इन मांगों को लेकर कल से पत्रकार लगातार धरने पर बैठे हुए हैं और जुम्मे की नमाज धरना स्थल पर ही करकर पुलिस की सद्बुद्धि की दुआ मांग की गई थी। तो वही आज सभी पत्रकारों ने धरना स्थल पर हवन कर कर पुलिस की सद्बुद्धि की कामना की है। लेकिन बड़ी विडंबना की बात है कि देश का चौथा स्तंभ आज धरना देने को मजबूर हो रहा है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आज चौथा स्तंभ कहां पर खड़ा है और अगर देश के चौथे स्तंभ को न्याय के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है तो आम आदमी को इंसाफ की उम्मीद तो की ही नहीं जा सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *