Saturday, May 4, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

शिवसेना द्वारा मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

आलम वारसी

मुरादाबाद- शिवसेना उत्तर प्रदेश द्वारा मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन मंडल आयुक्त को सौंपा ज्ञापन में कहा गया कि जिला चिकित्सालय मुरादाबाद में लगभग 60% व्यक्तियों के मेडिकल फर्जी बनाए जाते हैं जबकि पीड़ित एवं वास्तविक मेडिकल वाले व्यक्तियों से अवैध सुविधा शुल्क की मांग की जाती है मांग पूरी ना करने पर व्यक्ति की चोटों को गलत व कम करके दर्शाया जाता है

इस पर तत्काल रोक लगाकर कार्यवाही की जाए महिला चिकित्सालय आई डिपार्टमेंट अन्य विभागों में बिना सुविधा शुल्क लिए मरीजों का इलाज नहीं किया जाता इस पर भी तत्काल रोक लगाई जाए वही रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि सीएमओ कार्यालय के प्रत्येक पटल पर बिना रिश्वत दिए कोई कार्य नहीं किया जाता इस पर तत्काल रोक लगाई जाए और डॉ विनीता अग्निहोत्री मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके प्रेमी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अश्वनी कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जा रही अवैध वसूली पर अंकुश लगाकर कार्यवाही की जाए रामेश्वर दयाल ने बताया कि जिला मुरादाबाद में झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ आई हुई है लगभग जिसमें 252 झोलाछाप डॉक्टर है जो अवैध वसूली धड़ल्ले से कर रहे हैं व फ़र्ज़ी अस्पताल लैब पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड केंद्र आदि चलवा रहे हैं जिससे गलत इलाज के कारण तमाम व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है शीघ्र ही झोलाछाप डॉक्टरों एवं उन्हें संरक्षण देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए वरना शिवसैनिक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *