Sunday, May 19, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

अनोखी ठगी, आटो मोबाइल्स स्वामी को लगाया लाखों का चूना

शारिक जैदी

बिजनौर/स्योहारा
जैसे जैसे दुनिया तरक्की कर रही है वैसे वैसे अपराधी भी अपराध करने नये नये तरीके खोज रहे हैं। ठगी करने का भी ठगों ने एक नया और अनोखा तरीका ईजाद किया है जिसमें ये लोग फ्री में प्रचार करने का लालच देकर लोगों को लाखों का चूना लगाते हैं। ऐसा ही एक मामला उस वक्त सामने आया जब स्योहारा के मुरादाबाद रोड पर स्थित नेशनल आटो मोबाइल्स कार सर्विस सेन्टर पर तीन लड़के आये जिन्होंने अपना नाम विकास, शंकर और मयंक बताया। इन लड़कों ने सर्विस सेन्टर स्वामी मौ0 महशर से कहा कि वे लोग एडवर्टाइज़िंग कम्पनी चलाते हैं और अपनी कम्पनी के माध्यम से आपके सर्विस सेन्टर का भी प्रचार निशुल्क करेंगें। यह बात सुनकर सर्विस सेन्टर स्वामी ने सेन्टर के प्रचार करने के लिए अपनी सहमति दे दी। उसके बाद इन तीनों ठगों ने चोरी से नेशनल आटो मोबाल्स कार सर्विस सेन्टर के नाम से दर्जनों कूपन बुक छपवाई जिसमें ग्राहक को दो साल तक कार की 2 सर्विसिंग, 4 एलाईनमेंट और 8 कार वाश फ्री करने की बात कही गयी है जिसका खर्च लगभग 3000 रू0 का होता है। इस तरह की कई दर्जन कूपन बुक 1200-1200 रू0 की कीमत में ठगों द्वारा लोगों को बेच दी गयीं। इस ठगी का खुलासा उस वक्त हुआ जब सर्विस सेन्टर स्वामी के पास लोग अपनी गाड़ियों की फ्री सर्विस कराने के लिए कूपन बुक लेकर पंहुचे। सेन्टर स्वामी मौह0 मेहशर का कहना है कि लोग उनके पास कूपन लेकर आ रहे हैं और उनको अपनी और सर्विस सेन्टर की साख बचाने के लिए इतना बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। फिलहाल पीड़ित मेहशर ने थाने में तहरीर देकर ठगों के विरूद्व कानूनी कार्यावाही करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *