Sunday, May 19, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

अभाविप ने मतदाता पंजीकरण व जनजागरण अभियान का शुभारंभ किया

विकासनगर – अभाविप ने बारह फरवरी तक चलाये जाने वाले मतदाता पंजीकरण और जनजागरण अभियान का शुभारंभ किया। यह ऐसा अभियान है जिसमें सभी स्कूल कालेजों के नयें मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा। चुनावों में देखने को आ रहा है कि लोग नोटा का अधिक प्रयोग करने लगे हैं। नोटा का प्रयोग करना नकारात्मक मानसिकता का परिचय है। मतदाता को यदि कोई प्रत्याशी पसंद नहीं आ रहा है तो ऐसी स्थिति में सबसे कमजोर प्रत्याशी को मतदान किया जा सकता है। लेकिन नोटा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।बाईपास कोतवाली रोड स्थित अभाविप के जिला कार्यालय में प्रदेश सहमंत्री दिव्या राणा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रदेश सहमंत्री दिव्या राणा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में प्रदेश के सभी कालेज, विश्व विद्यालय कैंपस में मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया जायेगा। जिसमें प्रथम चरण में नयें मतदाताओं को फार्म छह वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने, वोटर कार्ड बनवाने, फार्म सात में वोटर लिस्ट से नाम कटवाने, फार्म आठ में वोटर कार्ड में नाम संसोधन, आठ से में नयें पते के लिए, छह ए में प्रवासी भारतीयों के लिए वोटर बनने आदि की जानकारी दी जायेगी। बताया कि दूसरे चरण में कालेज व कैंपस में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा।इसके बाद सेल्फी विद यूथ वोट का कार्यक्रम करवाया जायेगा। कहा कि संगठन बाईस जिला सम्मेलन बारह से बीस फरवरी तक करायेगा। जिसमें विकासनगर का जिला सम्मेलन 15 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। बताया कि इसके अलावा कैंपस व कालेजों में संपर्क अभियान, नुक्कड़ नाटक, रैली, कैंपस सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। राणा ने कहा कि अभाविप राष्ट्रहित में युवाओं से शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए संकल्पबद्ध है। इस मौके पर संगठन मंत्री अरुण चमोली, शुभम गर्ग, शूरवीर तोमर, सेजल लखरवाल, बलजीत कौर, चंद्रकांत, अभिषेक चौहान, रजत राणा, गौरव रोहिला, विशाल शर्मा, अरुण कश्यप, सुमित टॉक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *