Monday, May 20, 2024
उत्तराखंडसमाचार

फाईनेंसकर्मी पर 1.22 लाख के गबन का आरोप

हरिद्वार

एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ गुरुवार को रिकवरी की 1.22 लाख की रकम के गबन के आरोप में कनखल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया है।कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में मुकेश पाल निवासी राजीव नगर भूड महोलिया खटीमा जिला ऊधमसिंह नगर हाल निवासी जौरासी रोड सम्भालखां पानीपत ने बताया कि वह अन्नूपर्णा फाइनेंस कंपनी निकट बूढी माता मंदिर कनखल में ब्रांच मैनेजर के तौर पर कार्यरत था। कुछ समय पूर्व उनका तबादला सम्भालखां जिला पानीपत ब्रांच के लिए हो गया। आरोप है कि अंकित कुमार निवासी ग्राम जौहरी बड़ौत अगस्त 2019 से स्थानीय ब्रांच में फील्ड अफसर के तौर पर कार्यरत था और रकम कलेक्शन का कार्य करता था। आरोप है कि उसने सितंबर, अक्तूबर की रिकवरी करने के बाद कंपनी में रकम जमा नहीं कराई। आरोप है कि 1.22 लाख की रकम हड़प कर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।