Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडसमाचार

चारधाम यात्रा से पहले हरिद्वार में हटेगा अतिक्रमण

हरिद्वार

 

। शहर में लगने वाले जाम से निजात के लिए चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा। गुरुवार को रेलवे स्टेशन, शिवमूर्ति, बस अड्डा, ललतारौ पुल समेत अन्य क्षेत्रों में मुनादी कराई गई। ज्वालापुर और कनखल क्षेत्र में भी मुनादी कराई जा रही है। नगर निगम सोमवार से अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू कर सकता है।
शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की मुहिम शुरू की जा रही है। इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने आम जनमानस से अपील की है, अपना अतिक्रम खुद हटा लें नहीं तो हम जब्त करेंगे। शहर के प्रमुख मार्गों पर लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है। आज ऐसा कोई चौराहा नहीं जो अतिक्रमण की चपेट में न हो। उसे हटाने के लिए अब नगर आयुक्त ने एक विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है, इसके तहत सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे।