Thursday, May 16, 2024
उत्तराखंड

भाजपा में विपक्षियों के लिए 19 अप्रैल तक खुले हैं दरवाजे: बंसल

हरिद्वार

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा में आने वाले विपक्षी दलों के लिए 19 अप्रैल तक उत्तराखंड में दरवाजे खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार के यज्ञ में जो अपनी आहुतियां देना चाहते है, वो साथ आ सकते हैं। यह बातें उन्होंने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को ऋषिकेश आईडीपीएल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें गढ़वाल मंडल की तीनों लोकसभा सीट हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। बंसल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले लोगों की मानसिकता है कि उन्हें राजस्थान और कश्मीर में फर्क दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि भाजपा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और असम से लेकर कच्छ तक पूरे भारत को एक मानती है। बंसल ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि पिछले 55 सालों में कांग्रेस ने देश के साथ न्याय नहीं किया। इसलिए उन्हें न्याय की बात नहीं करनी चाहिए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, लव शर्मा, डॉ. विशाल गर्ग आदि शामिल रहे।