Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडसमाचार

संदिग्ध हालात में महिला की मौत, हत्या का केस

देहरादून

रायपुर क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके भाई की तहरीर पर पति, सास और ससुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। रायपुर थानध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि सुरेंद्र सिंह निवासी रिंगालगढ़ पट्टी सकलाना, टिहरी गढ़वाल ने तहरीर दी कि उनकी बहन कविता की शादी एक साल पहले शोभित थापा निवासी लाडपुर रायपुर से हुई थी। शुक्रवार को ससुरालियों ने उन्हें फोन से कविता की मौत की सूचना दी। बताया गया कि उसने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि जब वो बहन के ससुराल पहुंचे तो शव बिस्तर पर पड़ा था। ससुरालियों का कहना था कि कविता ने पंखे से लटककर खुदकुशी की, जबकि पुलिस के आने से पहले ही शव नीचे उतारा जा चुका था, दरवाजे खुले थे और कमरे में समान व्यवस्थित था। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से कविता को प्रताड़ित किया जा रहा था। उसके साथ मारपीट की जाती थी, पूर्व में दहेज के लिए उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। तीन दिन पहले कविता ने खुद घर पर फोन कर सास, पति और ससुर का नाम लेते हुए जान का खतरा बताया था। कुंदन राम ने बताया कि घटनास्थल से किसी भी प्रकार का सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह पता चलेगी। फिलहाल, पति, सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।