Wednesday, May 22, 2024
उत्तराखंडसमाचार

अमेरिकी पर्यटक ने कहा -‘थैंक्स अल्मोड़ा पुलिस’

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा पुलिस ने ‘अतिथि देवों भवः’ लोकोक्ति को चरितार्थ करते हुए नगर के धारानौला बाजार में भटक रहे अमेरिकी पर्यटक को टैक्सी का प्रबन्ध कर गन्तव्य को भेजा। सोमवार शाम अल्मोड़ा पुलिस के अभिसूचना इकाई में तैनात उमेश बिष्ट व दीपक कफल्टिया धारानौला क्षेत्र में तैनात थे, इस दौरान एक विदेशी नागरिक घूमते हुए मिला। उक्त जवानों द्वारा पूछताछ कर दस्तावेज चैक किए गए,जो वैध पाए गए। विदेशी नागरिक ने बताया कि उसका नाम कॅमेरोपन आदे है और वह अमेरिकी नागरिक है जो कैंची धाम नैनीताल के एक होम स्टे में रुका है। वह सुबह कसारदेवी घूमने आया था, काफी शाम होने कारण उसे कैंची धाम वापस जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल पाया व यहां की अधिक जानकारी न होने के कारण भटक गया, उसने बताया कि कैंची धाम में जिस होम स्टे में रुके थे, उसमें उनका सामान और धनराशि रखी थी। जब वह घूमने कसारदेवी आये तो अपने साथ अधिक धनराशि लेकर नहीं आये,जो धनराशि लेकर आये थे, वह घूमने आदि में समाप्त हो चुकी थी। उनके पास होम स्टे का दूरभाष नम्बर भी नहीं था। जिससे वह काफी परेशान हो गये थे। जिस पर अभिसूचना इकाई अल्मोड़ा के जवानों द्वारा कैंची धाम के होम स्टे के मालिक से सम्पर्क कर पुष्टि की गई। अल्मोड़ा पुलिस के अभिसूचना इकाई के जवानों द्वारा अमेरिकी पर्यटक को जलपान आदि कराकर कैंची धाम वापस जाने के लिए टैक्सी का प्रबन्ध किया गया। अमेरिकी पर्यटक ने अभिसूचना इकाई के जवानों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद अदा किया।