Sunday, May 5, 2024
उत्तराखंडसमाचार

चामी-बमनस्वाल मोटर मार्ग निर्माण में अनियमितताओं के लगाए आरोप

अल्मोड़ा। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजन जोशी ने चामी, अड़चाली बमनस्वाल मोटर मार्ग निर्माण में अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड अल्मोड़ा की चामी, अड़चाली बमनस्वाल मोटर मार्ग में हो रहे डामरीकरण की गुणवत्ता बिल्कुल ही खराब है, ठेकेदार द्वारा कार्य की गुणवत्ता ठीक नही रखी जा रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा कि गत दो दिन पूर्व डामरीकरण के दौरान विभाग का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी कार्य स्थल पर मौजूद नही था। कहा कि ठेकेदार द्वारा कार्य की गुणवत्ता ठीक न करने के कारण डामरीकरण होने के दो दिन बाद ही डामर जगह-जगह पर उखड़ने लग गया है। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के विरोध के बाद विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। राजन जोशी ने कहा डामरीकरण के कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमित्ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, नही तो ग्रामीण व स्वयं खुद इसके लिए आंदोलन करेंगे। मौके पर प्रधान चामी गणेश प्रसाद, प्रधान अड़चाली कुन्दन आर्या, पूर्व प्रधान बमनस्वाल हरीश प्रसाद, दिनेश उपाध्याय व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।