Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरेंसमाचार

तहसील दिवस में आई 44 शिकायतें, निस्तारण एक का भी नहीं

 

रुड़की

मंगलवार को लक्सर के तहसील दिवस में एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने लोगों की समस्याएं व शिकायतें सुनीं। लक्सर वार्ड छह की मिथिलेश ने लक्सर की एक बैंक शाखा के कर्मचारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया। सीमली के सुरेंद्र नामदेव ने खुदाई करने से खराब रास्ते ठीक कराने तथा पूर्व सभासद नाथूराम शर्मा ने नगर पालिका क्षेत्र की वोटर लिस्ट की जांच करने की मांग की। तुगलपुर की रूपा व बबली ने आकाशीय बिजली गिरने से हुए नुकसान की जानकारी देते हुए प्रशासन से मुआवजा मांगा। कंकरखाता के निवासी मुखराम व बुद्धू निजी भूमि की पैमाइश के लिए और कलसिया के सोनू ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने के लिए प्रार्थनापत्र दिया। तहसील दिवस में कुल 44 लोगों ने शिकायतें रखी। लेकिन इनमें से एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया। एसडीएम चौहान ने बताया कि सभी प्रार्थनापत्र कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभागों को दे दिए हैं। तहसील दिवस में सारे विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।