Thursday, May 16, 2024
उत्तराखंडसमाचार

दहेज हत्या के आरोप में छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

रुड़की

विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर छह आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस पर विवाहिता के भाई अचपल सिंह निवासी हलवाना थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन की शादी जून 2020 में रविन्द्र निवासी हबीबपुर निवादा के साथ हुई थी। उन्होंने शादी में अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज भी दिया था। बताया कि दिए गए दान दहेज से ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे। वह अक्सर अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए बहन के साथ मारपीट कर उसे परेशान किया करते थे। बताया कि सोमवार की शाम को उनको बहन के जहरीला पर्दाथ खाने की सूचना मिली। इसके बाद बहन की मृत्यू होने की सूचना मिली। बताया कि आरोपियों ने बिना उन्हें बताए उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि सुसराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लालच में उसकी बहन को जहर देकर मारा हैं। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि विवाहिता के भाई की तहरीर पर पति रविंद्र, ससुर पप्पू,जेठ बिट्टू, देवर आकाश, सास और जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।