Tuesday, May 14, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरेंसमाचार

देशभर में साइबर ठगी के 159 केस, 3272 शिकायत साइबर थाना पुलिस ने दबोचा आरोपी

देहरादून

देशभर में 159 साइबर ठगी के मुकदमों और 3272 शिकायतों में आरोपी को देहरादून साइबर थाना पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी से जिन बैंक खातों की जानकारी मिली, उनमें साइबर ठगी के 21 करोड़ रुपये जमा होने की बात सामने आई है। आरोपी देहरादून निवासी व्यक्ति से एक करोड़ रुपये की साइबर ठगी में शामिल था। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि मोहितनगर, जीएमएस रोड निवासी आशुतोष भारद्वाज की तहरीर पर साल 2022 में केस दर्ज किया गया। कहा कि उनके पास क्रिएट वेल्थ नाम की कंपनी से जुड़ा बताकर लिसा नाम की महिला ने संदेश भेजा। कहा कि उनकी कंपनी म्युचुअल फंड में निवेश कराती है। जिस पर बड़ा रिटर्न मिलता है। इस तरह झांसे में लेने के लिए पीड़ित से पहले दस हजार रुपये का निवेश कराया। जिस पर अच्छा रिटर्न दिया। इस तरह झांसे में लेकर बाद में बड़ा निवेश कराया और पीड़ित से एक करोड़ रुपये हड़प लिए। लंबी जांच के बाद पुलिस ने यूसुफ मिर्जा खान (46) पुत्र मिर्जा बोला खान निवासी साल्ड पैन रोड, बिहाइंड संगम नगर पुलिस स्टेशन, हिन्दुस्तान नगर, वडाला ईस्ट मुम्बई सिटी, महाराष्ट्र को महाबलेश्वर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। साइबर थाने के सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि आरोपी मलेशिया में बैठे साइबर ठगों को बैंक खाते और उनसे लिंक मोबाइल नंबरों की जानकारी भेजता है। इन खातों में साइबर ठग लोगों से रकम जमा कराते हैं। रकम खाते में आने पर उसे ट्रांसफर के काम में युसुफ शामिल रहता था। इस मामले में साइबर थाना पुलिस पूर्व में महमीद सरीफ (40) निवासी कर्नाटक और वैश्यक उनीकृष्णन निवासी केरला को गिरफ्तार कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *