Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंड

विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने जल जीवन मिशन योजना के तहत किया ग्राम माजरी में नलकूप निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ

विकासनगर

सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने गुरुवार को ग्राम माजरी में जल जीवन मिशन योजना के तहत नलकूप निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया व नारियल फोड़कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। विधायक ने बताया कि ग्राम पंचायत माजरी हेतु जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 206.79 लाख रुपए की लागत से पेयजल योजना स्वीकृत की गई हैं, जिसके पूर्ण होते ही ग्राम पंचायत के लगभग 2500 जनों को स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल सुचारू रूप से उपलब्ध हो पाएगा।  मौके पर मौजूद जल संस्थान के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि योजना के तहत 100 कि.ली क्षमता का आरसीसी ऊर्ध्व जलाशय का निर्माण किया जा रहा हैं। साथ ही पाइप लाइन विस्तारीकरण कार्य के साथ साथ कंजर्वेशन संबंधित कार्य भी योजना के तहत किए जायेंगे ।   इस दौरान क्षेत्रवासियों ने विधायक का धन्यवाद व्यक्त किया। विधायक ने कहा वर्तमान में प्रदेश सरकार के नेतृत्व में क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए विभिन्न पेयजल योजनाओं पर व्यापक स्तर पर कार्य किया गया है, जिनमे से अधिकांशतः जनता को समर्पित की जा चुकी है व कुछ पर कार्य अंतिम चरण में है।   जल जीवन मिशन जैसे महत्वकांक्षी कार्यक्रम के द्वारा प्रत्येक घर तक पेयजल लाइन पहुँचाई जा रही है, जिससे आने वाले समय मे ग्रामीणों को पेयजल समस्या से मुक्ति मिलेगी।  देवभूमि की जनता को पानी, बिजली, स्वास्थ्य आदि जैसी मूलभूत सुविधायें समय-समय पर मिलती रहे और हमारा प्रदेश निरन्तर विकास की और अग्रसर रहे, यही हमारा लक्ष्य है।
इस अवसर पर उत्तराखंड जल संस्थान एसडीओ सूरज, कनिष्ठ अभियंता बलबीर सजवान, मंडल महामंत्री रवि कश्यप, संजय भट्ट, सुनील कुमार, मिट्ठन पिपलानी, राजकुमार, बहादुर कश्यप आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *