Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरें

सांसदों के निलंबन पर भड़के कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

 

रुद्रपुर

विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेसियों ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। विधायक तिलकराज बेहड़ ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज सांसदों के निलंबन के निर्णय को वापस लेने की मांग की। शुक्रवार को विधायक बेहड़ की अगुवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेसी एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बेहड़ ने आरोप लगाया कि लोकसभा के अंदर हुई घटना से देश स्तब्ध है। लोकसभा व राज्यसभा में विपक्षी सांसदो का निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण है। मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबा रही है। चुने हुए जनप्रतिनिधियों की स्वतंत्रता को समाप्त किया जा रहा है। देश की लोकतांत्रिक प्रणाली से जनमानस का विश्वास उठ गया है। बेहड़ ने एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए सांसदों के निलबंन के निर्णय को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, राजेश प्रताप सिंह, गुड्डू तिवारी, सुनील ठाकुर, ओमप्रकाश दुआ, अशोक मित्रा, नितिन शर्मा, गुलशन सिंधी, एनयू खान, जगरूप सिंह गोल्डी, सिमरनजीत कौर, सुधा जोशी, दलीप सिंह, छोटू कोली, प्रेमा भट्ट आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *