Tuesday, May 14, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरें

बोर्ड का कार्यकाल समाप्त के बाद दी विदाई

रुड़की

नगर पंचायत झबरेड़ा हाल में नगर पंचायत अध्यक्ष तथा सभासदों के बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां अधिशासी अधिकारी द्वारा माला पहनाकर सभी को सम्मानित करते हुए विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चौधरी कुलबीर सिंह द्वारा बोर्ड अध्यक्ष व सभासद द्वारा किए गए कार्यकाल की सराहना की गई। नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि कस्बे वासियों द्वारा चुने गए सभी सभासदों द्वारा कस्बे के विकास कार्यों में पूरा सहयोग किया गया। पूरा बोर्ड एक परिवार की तरह कस्बे के विकास में लगा रहा। इस बोर्ड के कार्यकाल में कस्बे के विकास के लिए अनेक कार्य किए गए। झबरेड़ा मंगलौर मार्ग पर रविदास मंदिर से शीला खाला के पुल तक नाला निर्माण कार्य कराया गया। इस नाले के निर्माण हो जाने से मोहल्ला बंजारन तथा मोहल्ला हरिज नान में बरसात में होने वाली जल भराव की समस्या से छुटकारा मिल गया है। टूटी हुई सभी सड़कें पूरी तरह से गड्ढा मुक्त की गई है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रखी गई। कस्बे में दोनों समय सुबह शाम साफ सफाई के साथ-साथ कूड़ा उठाने की भी व्यवस्था बराबर बनी रही।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक, इंद्रेश कुमार, मुकेश कश्यप, राजू कुमार, डॉ सत्येंद्र, शुभम गोयल, राजेंद्र सिंह, ओमपाल सिंह, अशोक कुमार, वीरेंद्र सिंह आदि सैकड़ो कस्बे वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *