Monday, May 20, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरेंसमाचार

यूपी में हलाल सार्टिफिकेशन वाले उत्पादों पर रोक के बाद अब उत्तराखंड में भी इसकी कवायद शुरू

देहरादून

UP सीएम योगी आदित्यनाथ की राह पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी चलने को तैयार हैं। उत्तर प्रदेश-यूपी में हलाल सार्टिफिकेशन वाले उत्पादों पर रोक के बाद अब उत्तराखंड में भी इसकी कवायद शुरू हो गई है। इसके उत्तराखंड सरकार ने प्लान भी बनाया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार ने खाद्य संरक्षा विभाग के संयुक्त आयुक्त ने सभी जिलों से हलाल सार्टिफिकेशन वाले उत्पादों की जानकारी मांगी है। खाद्य संरक्षा विभाग के संयुक्त आयुक्त डॉ आर के सिंह की ओर से सभी जिलों के खाद्य संरक्षा अधिकारी या अभिहीत अधिकारियों को तीन दिन में हलाल सार्टिफिकेशन के तहत बिकने वाले उत्पादों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि जिलों की रिपोर्ट के आधार पर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। विदित है कि हाल ही में यूपी में हलाल सार्टिफिकेशन वाली खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक लगाई गई है। जिसे देखते हुए राज्य में भी इस तरह की कार्रवाई किए जानें की चर्चा है।
हालांकि संयुक्त आयुक्त डॉ आरके सिंह ने बताया कि अभी किसी प्रोडक्ट पर रोक नहीं लगाई गई है और रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू होगी। उन्होंने बताया कि मटन और चिकन को छोड़कर अन्य किसी भी उत्पाद में हलाल सार्टिफिकेशन की जरूरत नहीं होती। इसी के आधार पर खाद्य उत्पादों तथा डेरी उत्पाद, चीनी, बेकरी, पेपर मिंट, आयल, नमकीन आदि को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। सूत्रों की बात मानें तो विभाग की ओर से विस्तृत रिपोर्ट सरकार को जल्द ही सौंप दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *