Thursday, May 9, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरेंसमाचार

नुक्कड़ नाटक से दिया नशे से दूर रहने का संदेश

हरिद्वार

चिन्मय डिग्री कॉलेज भेल में एंटी ड्रग्स सेल के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक शिवालिक नगर के बुधवार पीठ बाजार में प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं ने लोगों को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया कि किस तरह एक होनहार विद्यार्थी ने मादक पदार्थ की लत के चलते कैसे अपना जीवन बर्बाद कर लिया। इस लघु नाटिका को पीठ बाजार में लगभग 300 लोगों ने देखा तथा तालियों की गड़गड़ाहट से छात्रों का अभिनन्द किया। आशुतोष, साजिद, संध्या, इकरा, दिव्या, अंजलि, भारती, प्रिया, ममता, पूजा, कोमल, आस्था, सानिया और सचिन ने यह नुक्कड़, नाटक प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलीक अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं की इस प्रस्तुति की सराहना की। नोडल अधिकारी डॉ. प्रदोष कुमार शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की अपने घर के आसपास नशे का सेवन करने वाले लोगों को जागृत करें, ताकि उनका व उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित रहें। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डॉ. मनीषा, सुशील कुमार, एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ. पीके शर्मा एवं एंटी ड्रग सेल के अन्य सदस्य डॉ. आनंद शंकर सिंह, डॉ.स्वाति शुक्ला, सुरभि गुप्ता, अभिनव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *