Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरेंसमाचार

श्रीनगर के सितारे के लिए हुए ऑडिशन

श्रीनगर गढ़वाल

बैकुंठ चतुर्दशी मेले के अवसर पर श्रीनगर सितारा बनने के लिए मंगलवार को नगर निगम सभागार में ऑडिशन आयोजित किया गया। ऑडिशन के पहले दिन गायन में प्रतिभाग करने के लिए बडी संख्या में शहर के युवा उमड़े। विगत 2019 के बाद इस वर्ष बैकुंठ चतुर्दशी मेला आयोजित किया जा रहा है। 29 नवम्बर को चयनित प्रतिभाग प्रतिभाग करेंगे। श्रीनगर का सितारा बनने के लिए शहर के युवाओं में बैकुंठ चतुर्दशी मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है। मंगलवार को नगर निगम की ओर से गायन का ऑडिशन का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी प्रतिभा को निखारा। ऑडिशन में श्रीकोट, चौरास, श्रीनगर के विभिन्न मौहल्लों से पहुंचे बच्चों ने प्रतिभाग किया। बैकुंठ चतुर्दशी मेले के मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि श्रीनगर के सितारे ऑडिशन के पहले दिन गायन के लिए 40 युवाओं ने प्रतिभाग किया। श्रीनगर के सितारे प्रतियोगिता की संयोजिका विजयलक्ष्मी रतूड़ी ने बताया कि ऑडिशन में 12 से 22 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राएं आगामी 29 नवम्बर को बैकुंठ चतुर्दशी में होने वाली श्रीनगर के सितारे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। विजयलक्ष्मी रतूड़ी ने बताया कि नृत्य के ऑडिशन 24 नवम्बर को नगर निगम सभागार में आयोजित किया जायेंगे।इस मौके पर डा. संजय पाण्डेय और लोक गायक अमित सागर ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *