Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरेंसमाचार

विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल संचालन को लेकर केंद्रीय संयुक्त सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक

चमोली। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं, नीतियों तथा उपलब्धियों को प्रत्येक गांव एवं वार्ड स्तर तक पहुंचाने के लिए 23 नवंबर से 26 जनवरी, 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आउटरीच कार्यक्रम चलाए जाएंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर गुरूवार को केंद्रीय संयुक्त सचिव राजेश सिंह ने जनपद चमोली में समस्त अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देशित किया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल संचालन करते हुए वंचित लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।
केन्द्रीय संयुक्त सचिव ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनपद में आईईसी मोबाइल वैन के संचालन हेतु रूट चार्ट तैयार किया जाए। ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में कैंप आयोजित कर योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को चिन्हित करें और मौके पर ही पंजीकरण के साथ उनकों लाभान्वित किया जाए। इस अभियान के सफल संचालन एवं नियमित मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक स्तर पर समिति गठित की जाए। प्रत्येक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की फोटो, वीडियो के साथ इसकी पूरी रिपोर्ट पोर्टल पर भी अपलोड की जाए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रत्येक स्तर पर निगरानी समिति गठित करने और संकल्प यात्रा के दौरान स्वास्थ्य कैंप एवं बहुउद्देशीय शिविर भी आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी रेखीय विभागों को निर्देशित किया कि विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को चिन्हित किया जाए और मौके पर ही छूटे हुए पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ एलएन मिश्र ने बताया कि ग्राम पंचायत, ब्लाक एवं शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों का गठन कर लिया गया है। जनपद की सभी 610 ग्राम पंचायतों एवं प्रत्येक नगर निकाय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आईईसी वैन के संचालन हेतु रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है।
बैठक में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, सीडीओ डॉ एलएन मिश्र, जिला विकास अधिकारी केके पंत, डीएसटीओ विनय जोशी, सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों सहित ब्लाक एवं नगर निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *