Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरें

01नंवबर से आरंभ होगी पवित्र छड़ी के प्रथम चरण की यात्रा

हरिद्वार

उत्तराखंड के पौराणिक तीर्थों की यात्रा पर प्रस्थान से पहले श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी की सोमवार को माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना की गई। इसके बाद छड़ी श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्रीमहंत मछंदरपुरी के आश्रम में मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंची। जहां गोकर्ण पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्रीमहंत कपिल पुरी, महामंडलेश्वर श्रीमहंत कमल पुरी, महंत महेश पुरी ,श्रीमहंत शैलेंद्र गिरि, महंत पवन पुरी की मौजूदगी में छड़ी का स्वागत किया गया। आचार्य महामंडलेश्वर श्रीमहंत कैलाशानंद, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी, परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि ने छड़ी की पूजा अर्चना कर यात्रा के लिए रवाना किया। श्रीमहंत मछंदरपुरी आश्रम श्यामपुर से पवित्र छड़ी भूपतवाला गोकर्ण धाम पहुंची। इसके बाद ऋषिकेश स्थित तारापीठ मंदिर पहुंची । पवित्र छड़ी के पहुंचने पर तारापीठ के पीठाधीश्वर श्रीमहंत संध्या गिरी ने पवित्र छड़ी को रात्रि विश्राम के लिए विधि विधान से मंदिर में स्थापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *