Friday, May 3, 2024
उत्तराखंड

रावण वध के बाद अयोध्या पहुंचे राम, भरत से हुआ मिलाप

हरिद्वार

रामलीला के मंच पर लंका विजय और असुरों का संहार करने के बाद भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता माता का अयोध्या आगमन हुआ। मंच को अयोध्या नगरी के रूप में भव्य ढंग से सजाया गया। अयोध्या लौटने पर अयोध्या वासियों ने पुष्प वर्षा और आरती उतार कर भगवान राम का स्वागत किया। रावण दहन के बाद भरत मिलाप देखने के लिए लोगों का हुजूम रामलीलाओं में उमड़ पड़ा। लंका पर विजय के बाद अयोध्या लौटने पर राम और भरत के मिलन को देख श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। महिलाओं ने राम दरबार के कलाकारों की आरती उतारी। देर रात तक भजन-कीर्तन चलता रहा। भीमगोड़ा में श्रीराम नाट्य संस्थान के तत्वावधान में चल रही रामलीला में भरत मिलाप का मंचन किया गया। गंगाधर महादेव रेलवे फाटक के पास मिलाप का मंचन किया गया। इससे पहले राम भीमगोड़ा रामलीला मैदान से भीमगोड़ा, पंजाब सिंह क्षेत्र, खड़खड़ी होते हुए श्रीराम रेलवे फाटक पर स्थित मंच पर पहुंचे। जहां पहले से ही भरत उनका इंतजार कर रहे थे। व्यापारी नेता सुनील सेठी, अमित जैन, यागिक वर्मा समेत अन्य लोगों ने राम परिवार का स्वागत किया। इस दौरान अध्यक्ष रमेश गुप्ता, महामंत्री अशोक कुमार चौहान, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, डायरेक्टर हरीश भट्ट, लखन लाल चौहान, प्रमोद घिल्डियाल, सुशील कंडवाल, हरिमोहन वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *