Monday, May 20, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरेंसमाचारहोम

साधक को मन पर संयम होना चाहिए: प्रणव पण्ड्या

हरिद्वार

देव सस्कृति विवि के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि साधक का मन पर संयम होना चाहिए। अंतकरण को शांत करना चाहिए,भयभीत न हों, मन की वासना को मारना चाहिए। यह बात उन्होंने देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के नवरात्र साधना में जुटे युवा साधकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ध्यान से चित्त एकाग्र होता है। साधक योगी और तपस्वी होना चाहिए। साधक के भीतर हमेशा ईश्वर के प्रति कृतज्ञता का भाव होना चाहिए। इस मौके पर डॉ. शिवनारायण प्रसाद, ओंकार पाटीदार, कुलपति शरद पारधी, प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, कुलसचिव बलदाउ देवांगन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *