Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंड

तीस मरीजों की जांच में एक डेंगू पॉजिटिव

रुड़की

स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू को लेकर तीस मरीजों की जांच की गई। इसमें गुम्मावाला में एक मरीज डेंगू पॉजिटिव मिला। ब्लाक बहादराबाद के खेलड़ी, दादूपुर और सलेमपुर में मेडिकल कैम्प में 25 मरीजों का उपचार किया गया। 12 बुखार मरीजों के ब्लड सैम्पल लिए गए जबकि ब्लाक नारसन के बेहडेकी सैदाबाद में फागिंग की गई। आशा कार्यकत्रियों और डेंगू वालेन्टियरों की ओर से 4642 घरों का भ्रमण कर सोर्स रिडक्शन और जनजागरण कार्य किया गया। 92 घरों से डेंगू का लार्वा नष्ट किया गया। सीएमओ डॉ. मनीष दत्त ने सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों आदेश जारी किया है कि डेंगू के प्रत्येक रोगी को भर्ती करने की कोई जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *