Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरें

पंचायत भवन निर्माण को लेकर नगला चीना में विवाद

रुड़की

नारसन विकासखंड के नगला चीना गांव में बन रहे पंचायत भवन के विरोध में ग्रामीणों ने धरना प्रर्दशन किया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ने ग्रामीणों को समझाया और मामला यथास्थिति रखने की हिदायत दी। गांव नगला चीना की ग्राम प्रधान विशाखा ने गांव में पड़ी कृषि विभाग की भूमि से अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल कर वहां पंचायत भवन के निर्माण का कार्य शुरू कराया है। इसी मामले को लेकर कुछ लोग रुड़की तहसील दिवस में भी मंगलवार को शिकायत लेकर पहुंचे थे।गांव में एक पक्ष ने निर्माण कार्य का विरोध करते हुए कहा कि यह बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पार्क की भूमि है। इस भूमि पर पंचायत भवन नहीं बनाया जा सकता। कुछ दिनों पहले हुए निर्माण कार्य को धराशाई करने और ग्राम प्रधान से मारपीट करने के आरोप में पुलिस को तहरीर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *