Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

बैठक में अभिभावकों ने दिया सीबीएसई बोर्ड में ही रहने का सुझाव

रुड़की

राजकीय इंटर कॉलेज सिकरौढ़ा में बीईओ ने अभिभावकों के साथ सीबीएसई और उत्तराखंड बोर्ड में शामिल होने को लेकर बैठक की। अधिकतर अभिभावकों ने सीबीएसई बोर्ड में ही रहने के सुझाव दिए। उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2021-22 में सभी राजकीय इंटर कॉलेजों को अटल उत्कृष्ट नाम देकर इनको सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध किया गया था। इसमें कुछ दिनों से विद्यालयों सीबीएसई बोर्ड से हटाकर उत्तराखंड बोर्ड में करने की मांग चल रही। बीईओ संजीव जोशी ने इसी मामले को लेकर सिकरौढ़ा जीआईसी में अभिभावकों के साथ बैठक की। बैठक में अधिकांश अभिभावकों ने विद्यालय को सीबीएसई में रखे जाने की सहमति दी। इस दौरान बैठक में प्रधानाचार्य सतपाल शर्मा, पीटीए अध्यक्ष राव नौशाद, एसएमसी अध्यक्ष सतीश कुमार, सुभान खां, ग्राम प्रधान नीलम, इमरान, शहजाद, नूर अली, मंसूर अहमद, विनोद कुमार, नवनीत, बबीता तोमर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *