Monday, May 20, 2024
उत्तराखंडहोम

अलग-अलग जगहों से तीन स्मैक तस्कर दबोचे

रुड़की। सरकार के ड्रग फ्री अभियान को सफल बनाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन तेजी से कार्रवाई कर रहा है। रुड़की के अलावा देहात क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों की धर पकड़ जारी है। सोत-बी चौकी प्रभारी नितिन बिष्ट, हेड कांस्टेबल विपिन और सोबन ने साजिद निवासी पुहाना थाना भगवानपुर को सोलानीपुल के पास संदिग्ध गतिविधि होने पर चेकिंग के लिए रोका था। तलाशी में बाइक से 11.17 ग्राम स्मैक मिली। जिसे वह चांचक थाना भगवानपुर के एक व्यक्ति से खरीद कर लाए थे। वहीं, रुड़की कोतवाली के उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह, अपर उप निरीक्षक एहसान अली और कांस्टेबल सुरेश तोमर को सूचना मिली थी कि एसडीएम चौक के पास कार सवार स्मैक लेकर आ रहे हैं। आजाद अहमद और महताब आलम निवासी टांडा भनेड़ा कोतवाली मंगलौर को रोका गया, जो कार में बैठे थे। तलाशी में 49.89 ग्राम स्मैक बरामद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *