Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंडसमाचार

जूनियर कक्षाओं में पढ़ाएं जाएं भगवान विश्वकर्मा

रुड़की।  लक्सर में शनिवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। वक्ताओं ने उन्हें धरती पर शिल्पकला का जनक बताया। कहा जो तकनीकी ज्ञान आज पूरी दुनिया को आगे बढ़ा रहा है, वह भगवान विश्वकर्मा की देन है। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा को कक्षा 6 से 8 की पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग भी उठाई।
श्री विश्वकर्मा सर्व समाज कल्याणकारी समिति ने भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर लक्सर में कार्यक्रम आयोजित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष अंबरीष गर्ग व लक्सर चीनी मिल प्रबंधक एसपी सिंह ने दीपक जलाकर इसकी शुरूआत की। उन्होंने कहा भगवान विश्वकर्मा के ज्ञान से भारत ही नहीं, पूरे विश्व को फायदा हुआ है। इसलिए वे सभी के लिए पूजनीय व अनुकरण के योग्य हैं। अन्य वक्ताओं ने धीमान समाज के लोगों से तकनीकी पढ़ाई की तरफ अपने बच्चों का रुझान बढ़ाने का आहवान किया। साथ ही बेटा बेटी दोनों को बिना भेदभाव किए शिक्षा के समान अवसर देने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भगवान विश्वकर्मा के जीवन, उनके ज्ञान व उपलब्धियों को कक्षा छह से आठ के पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग भी एकमत से उठाई। डॉ. बीएस तोमर, महेंद्र धीमान, सहदीप सिंह, मनीष प्रधान, प्रदीप धीमान, बिट्टू धीमान, सुरेश धीमान, राकेश धीमान, किशोर धीमान, ओमदत्त धीमान, राजेश कुमार, मुकेश धीमान, राजेश धीमान, रजनीश कुमार, अनुपम, सुभाष धीमान, अविनाश धीमान ने विचार प्रकट किए। अध्यक्षता श्यामलाल धीमान और संचालन चंद्रपाल धीमान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *