Friday, May 3, 2024
उत्तराखंडदेशप्रमोशनहोम

ऋषिकेश में थम नहीं रहा डेंगू का कहर

ऋषिकेश। ऋषिकेश में डेंगू के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। ऋषिकेश का शायद ही कोई ऐसा इलाका है, जहां डेंगू के मरीज नहीं मिल रहे हैं। बीते दो सप्ताह में डेंगू मरीजों की संख्या 80 का आंकड़ा पार कर गई है। मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिये नगर निगम शहर में फॉगिंग तक नहीं कर पा रहा है। रोजाना सरकारी अस्पताल में शहर और ग्रामीण इलाकों से डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं। लेकिन प्रशसन और नगर निगम फॉगिंग और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव को लेकर गंभीर नहीं है। गुरुवार को ऋषिकेश अस्पताल में 19 लोगों की डेंगू की जांच की गई, इनमें से छह मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महज पांच दिनों में 33 नए मरीज डेंगू के मिले हैं। बरसात में जल भराव से प्रभावित और अन्य इलाकों में फॉगिंग और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव में लापरवाही के कारण भी मरीज बढ़ रहे हैं। वअस्पताल में अब चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। गुरुवार को बीसबीघा, जाटव बस्ती, बनखंडी, कृष्णानगर, गुमानीवाला और नरेंद्रनगर क्षेत्र के मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *