Monday, May 20, 2024
उत्तराखंडदेशसमाचारहोम

जिपं अध्यक्ष व लोनिवि एसई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना स्थगित किया

विकासनगर। दांवापुल कुराड़ सिचाड़ जोगियो मोटर मार्ग के डामरीकरण और सुधारीकरण की मांग को लेकर सोमवार से धरने पर बैठे ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान और लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने तीन माह में वित्तीय स्वीकृति दिलाने का भरोसा दिया। इस पर ग्रामीणों ने बेमियादी धरना स्थगित कर दिया। गुरुवार को धरने के चौथे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान और लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल पांगती लोक निर्माण कार्यालय चकराता लागापोखरी में धरने पर डटे ग्रामीणों के बीच पहुंचे और जिला पंचायत अध्यक्ष और ग्रामीणों के बीच चली लम्बी वार्ता के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त करने का निर्णय लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि बुधवार को उन्होंने और जिला पंचायत सदस्य मोहना मीरा जोशी ने देहरादून में विभागीय मंत्री सतपाल महाराज से मिलकर मार्ग के लिए वित्तिय स्वीकृति दिलाने की मांग की है, जिसपर मंत्री ने विभागध्यक्ष और विभागीय सचिव को इस ओर कार्यवाही के लिए निर्देशित करते हुए डेढ़ माह में धन स्वीकृत करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसके बाद ही वह ग्रामीणों के बीच आई हैं और उनसे तीन माह का समय मांगा है। कहा कि तीन माह में यदि स्वीकृति नहीं मिली तो वह स्वयं ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठेंगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता को इस फ़ाइल पर व्यक्तिगत रूप से कार्य करने को निर्देशित किया है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मोहना मीरा जोशी, युवा संगठन खत द्वार के अध्यक्ष राकेश भट्ट, स्याणा रजनीश नेगी, सहकारी समिति चकराता के अध्यक्ष भीम दत्त शर्मा, पूर्व प्रधान मिंडाल सुरेश प्रसाद थपलियाल, नत्थी सिह नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष क्वासी सूर्यपाल सिह चौहान, बलबीर नेगी, विक्रम नेगी, हरीश शर्मा, बारू दत्त शर्मा, युद्धवीर नेगी, अमित चौहान, अर्पित जोशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *