Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरें

जागरा मेले में त्यूणी से हनोल तक टैक्सी किराया पचास रुपये प्रति सीट

विकासनगर। आगामी 18 और 19 सितंबर को हनोल महासू मंदिर में आयोजित होने वाले जागरा मेले की तैयारियों के साथ-साथ मेले में यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने गुरुवार को टैक्सी यूनियन और चालकों के साथ बैठक की। जिसमें पार्किंग व्यवस्था को बनाये रखने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक में त्यूणी से हनोल तक पचास रुपये प्रति सीट एक तरफ का किराया तय किया गया है। थानाध्यक्ष त्यूणी आशीष रवियान ने टैक्सी यूनियन और चालकों के साथ बैठक की। बैठक में 18 और 19 सितंबर को आयोजित जागरा मेला में यातायात व्यवस्था, शांति व्यवस्था तथा ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखने पर जोर दिया गया। यात्रियों से अधिक किराया न वसूला जाय और अनावश्यक यात्रियों की मजबूरी का फायदा वाहन चालक न उठा पाएं, इसके लिए किराया तय किया गया। जिसमें त्यूणी से हनोल तक पचास रुपये प्रति सीट किराया तय किया गया है। टैक्सी बुकिंग करने पर त्यूणी से हनोल तक आठ सौ रुपये किराया निर्धारित किया गया है। चालकों और यूनियनों को स्पष्ट चेतावनी दी गयी है कि किसी की मजबूरी का फायदा उठाने अथवा गलत लाभ लेने के लिए निर्धारित किराये से अधिक पैसा लेने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। पुलिस ने वाहन चालकों से मेले के दौरान पूरा सहयोग देने की भी अपील की। बैठक में टैक्सी यूनियन की तरफ से यूनियन सचिव शैलेन्द्र खन्ना, आनन्द थापा, मनोज, कुनाल, रविन्द्र, चमन, नायक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *