Saturday, May 18, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

शामली पुलिस को पकड़े गए घुसपैठियों की मिली 7 दिन की रिमांड

Pankaj Kumar

शामली – शामली पुलिस को करीब 1 सप्ताह पूर्व पकड़े गए चार घुसपैठियों की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली है। पुलिस रिमांड के दौरान पकड़े गए घुसपैठियों से शामली पुलिस गहनता से पूछताछ करेगी। इस दौरान पुलिस पकड़े गए घुसपैठियों से शामली में कैसे आए और कब से रह रहे हैं और किस संगठन से उनके तार जुड़े हैं इन सब के बारे में पूछताछ कर सकती है। पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान पकड़े गए चारों घुसपैठिए कई अहम खुलासे कर सकते हैं।


आपको बता दें कि मामला जनपद शामली का है जहां पर करीब 1 सप्ताह पहले थाना भवन थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद व थाना भवन स्थित मदरसों से पुलिस ने म्यांमार निवासी चार घुसपैठियों को गिरफ्तार किया था जो कि अपने नाम बदलकर मदरसों में शरण लिए हुए थे। पकड़े गए चार घुसपैठियों में से तीन 1 साल पहले टूरिस्ट वीजा लेकर भारत में आए थे और टूरिस्ट वीजा खत्म होने के बाद भी वह वापस नहीं लौटे और कोलकाता से वह उत्तर प्रदेश में दाखिल हो गए और शामली में मदरसों में आकर शरण ले ली। तो वही एक घुसपैठिया 2004 में म्यांमार से बांग्लादेश के रास्ते घुसपैठ करते हुए पश्चिम बंगाल में घुसा था जहां से वह उत्तर प्रदेश में आ गया और शामली में आकर रहने लगा। शामली में वह मदरसे में रहने के दौरान उस्ताद बन कर दीनी तालीम देने का काम करता था। इस दौरान उसने अपने फर्जी तरीके से यहां के आधार कार्ड, बैंक पासबुक व अन्य कई दस्तावेज भी बनवा लिए थे और उन्ही दस्तावेजों के आधार पर उसने अभी हाल ही में जलालाबाद में एक पाँच लाख़ का मकान भी खरीद लिया। उसने बताया कि वह गलत तरीके से घुसपैठ करते हुए भारत में घुसा था। चारों घुसपैठियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था और माननीय न्यायालय से जेल भेजे गए चारों घुसपैठियों की शामली पुलिस ने रिमांड मांगी थी जिसको कि माननीय न्यायालय ने मंजूर कर लिया और चारों घुसपैठियों की शामली पुलिस को 7 दिन की रिमांड दी है। रिमांड पर लिए गए चारों घुसपैठियों से पुलिस से गहनता से पूछताछ करेगी और रिमांड के दौरान चारों घुसपैठिए कई अहम खुलासे कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस चारों घुसपैठियों से इस बात की पूछताछ कर सकती है कि वह घुसपैठ करते हुए कैसे शामली पहुंचे और कहां-कहां पर रहे क्योंकि गिरफ्तारी के दौरान उन्होंने शामली जिले में कई जगहों पर अपने रहने की बात कबूली थी। उसी लिहाज से शामली पुलिस पूछताछ कर सकती है शामली पुलिस घुसपैठियों से यह भी उगलवाने की कोशिश करेगी कि आखिर उनके किस संगठन से तार जुड़े हैं और किसी संगठन के लिए वह काम करने के लिए यहां पर तो नहीं आए थे और यहां पर मदरसों में रहकर उनकी शामली जिले में कोई घुसपैठ करने की तो मंशा नहीं थी। इन तमाम बिंदुओं पर शामली पुलिस चारों घुसपैठियों से पूछताछ कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *