Sunday, May 19, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

रामपुर जा रहे दो सपा विधायक व पुर्व राज्यमंत्री गिरफ्तार

शारिक जैदी

बिजनोर/स्योहारा –
रामपुर के सांसद आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी को लेकर समाजवादी मे रोष फैल गया है। नूरपुर सपा विधायक नइमुउहसन के अपने समर्थकों के साथ रामपुर जाने सुचना तो उप जिलाधिकारी धीरेन्द्र कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर महावीर सिह रजावत ने भारी पुलिस बल को लेकर नुरपुर विधायक नईमुलहसन को घर पर ही नजरबंद कर दिया । लेकिन पुलिस को चकमा देकर घर से निकले विधायक को सहसपुर पहुचकर गिरफ्तार कर लिया गया ।

उधर नजीबाबाद विधायक तस्लीम अहमद व पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान अपने काफिले के साथ रामपुर रवाना हो रहे थे कि नईमुलहसन के साथ साथ पुर्व राज्यमंत्री मूलचंद चौहान, नजीबाबाद विधायक हाजी तस्लीम अहमद, जिलाध्यक्ष अनिल यादव, एडवोकेट शुभम कौशीक, एडवोकेट शारीक ठाकुर, रोहित चौधरी, मनोज सैनी, शैलेन्द्र चौहान, जिला पंचायत सदस्य, राशीद चौहान पुर्व जिलाध्यक्ष, सलीम अंसारी, सतवीर, मंसुफ चौधरी, नसीम अहमद , रजत रस्तोगी व पार्टी के सैकडों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर शुगरमिल गैस्ट हाउस मे नजरबंद कर दिया और शांतिभंग की आशंका को देखते हुए 59 समाजवादी कार्यकर्ताओं सहित सपा नेताओ का 151 के तहत चालान किया गया ।
इस मौके पर विधायक नईमुलहसन ने कहा कि भाजपा सरकार मे लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है । आम आदमी के मुद्दे को भी हम नही उठा सकते । आज सही का साथ देने के लिए रामपुर जा रहे थे कि हमे गिरफ्तार कर लिया गया।

कई थानों का पुलिस बल मौजूद

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एंव विधायक को रामपुर से रोकने को कई थानों का फोर्स लगाया गया। शुगरमिल गैस्टहाउस मे पुलिस क्षेत्राधिकार महावीर सिह रजावत , स्योहारा थानाध्यक्ष उदयप्रताप , धामपुर थानाध्यक्ष अरविंद मोहन शर्मा व अन्य थानाप्रभारी मौजूद रहे ।

गौरतलब है कि आज़म खां के खिलाफ रामपुर के जिला और पुलिस प्रशासन की कार्यवाही के विरोध में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को रामपुर कूच करने का निर्देश दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *