Sunday, May 5, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

कांवड़ियों का उपचार करते हुए उनकी मरहम पट्टी कर, गंतव्य की ओर किया रवाना

शारिक खान

मुज़फ्फरनगर — यूपी 100 को लोगों के काम आते व एंबुलेंस का काम करते देखा होगा लेकिन अब यूपी 100 के स्टाफ डॉक्टर बन गए हैं दरअसल बाईपास पर बागोवाली-भोपा मार्ग पर भोपा पुल के पास कावड़ियों की कई बाइक आपस में भिड़ गई तभी पास से गुजर रही मुजफ्फरनगर जनपद की पीआरवी 2193 ने घायलों को देखकर पीआरवी को रोक लिया और घायल कावड़ियों का उपचार शुरू कर दिया पीआरवी के स्टाफ दिनेश कुमार,नवीन कुमार तथा चालक कपिल कुमार ने पांच घायल का कांवड़ियों का उपचार करते हुए उनकी मरहम पट्टी की कथा उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया घायल दो कांवड़ियों श्रीराम व रामशन्स निवासी ग्राम महामाद थाना परदा बिहार ने बताया कि यूपी 100 स्टाफ ने हमारा डॉक्टर बनकर उपचार किया हम इसका अपने राज्य में गुणगान करेगे सच्चाई यह है कि यूपी पुलिस खासकर मुज़फ्फरनगर पुलिस अच्छा काम कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *