Tuesday, May 14, 2024
उत्तराखंड

किराएदार पर आकर ठहरी पुलिस जांच सुई

हरिद्वार। कनखल के बुजुर्ग अशोक चड्ढा हत्याकांड को लेकर पुलिस की जांच फिलहाल एक किरायेदार युवक पर आकर ठहर गई है। चार दिन पहले गए किरायेदार के कमरे का ताला खुला मिला। किरायेदार तक पहुंचने की पुलिस कोशिश कर रही है। एसएसपी अजय सिंह ने हत्याकांड के खुलासे को कनखल पुलिस और सीआईयू की चार टीमें गठित की है। सोमवार शाम शिवलोक कालोनी निवासी यूपी सिंचाई विभाग से रिटायर अशोक चड्ढा (77) का खून से लथपथ शव बैरागी कैंप में बने उनकी संस्था के भवन में मिला था। शौचालय के बाहर उनका गला रेतकर शव फेंका गया था। करीब दो घंटे बाद संस्था लौटे केयर टेकर नरेंद्र ने घटना की सूचना उनकी पत्नी और बेटी को दी थी। देर रात से ही पुलिस हत्याकांड के खुलासे में जुटी हुई थी। पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया कि उनके यहां एक किराएदार रह रहा था। चार दिन पहले वह जल्द आने की बात कहकर गया था। घटना के बाद से किरायेदार का कमरा खुला हुआ है। किरायेदार के नाम के अलावा कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है। उसका कमरा खंगालने के बाद भी किरायेदार से जुड़ा कोई लिंक नहीं मिल सका है। किरायेदार तक पुलिस के पहुंचने के बाद हत्या की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए चार पुलिस टीमें लगाई गई हैं। अलग अलग एंगल पर जांच की जा रही है। बुजुर्ग की किसी से रंजिश की बात अब तक निकलकर सामने नहीं आई है।
बेटी ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा:   बेरहमी से कत्ल कर दिए गए बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया। बेटे गुलशन चड्ढा ने पिता के शव को मुखाग्नि दी। मृतक की पुत्री दीप्ति निवासी पंजाब सिंध क्षेत्र कनखल ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *