Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरें

एनसीसी कैडेट्स को टीकाकरण किया गया

रुड़की। दस दिवसीय प्री थल सेना कैंप -2 के दूसरे दिन ऑल इण्डिया थल सेना कैंप नई दिल्ली में प्रतिभाग करने वाले 90 एनसीसी कैडेटों को टिटनेस, हेपेटाइटिस बी, टाइफाइड और एच1बी1 वायरस के टीके लगाए गए। इसी माह 19 तारीख से नई दिल्ली में होने वाले ऑल इण्डिया थल सेना शिविर में एनसीसी के 17 निदेशालयों के कैडेटों के बीच मैप रीडिंग, हेल्थ हाइजीन, टेंट पीचिंग, ऑब्स्टेकल, शूटिंग आदि की प्रतियोगिताएं होनी हैं। इनमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा। कैम्प कमांडेंट ने एनसीसी कैडेटों से कहा कि उनको अपनी योग्यता दिखाने और लोहा मनवाने का यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि इच्छा शक्ति प्रबल हो तो किसी भी व्यक्ति के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। एनसीसी कैडेट आर्मी की ट्रेनिंग का हिस्सा है तो उसका मनोबल हमेशा ऊंचा ही होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *