Monday, May 20, 2024
उत्तराखंड

सितारगंज में भी न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

रुद्रपुर। बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने हापुड़, देहरादून, ऊधमसिंह नगर जिलों में अधिवक्ताओं के खिलाफ की जा रही पुलिस कार्रवाई को उत्पीड़नात्मक बताया। अधिवक्ताओं ने काले फीते बांधकर धरना-प्रदर्शन दिया। शुक्रवार को बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने काले फीते बांधे और कार्य का बहिष्कार किया। आरोप लगाया कि अधिवक्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। अधिवक्ताओं ने हापुड़ की घटना की निंदा की। यहां अध्यक्ष दयानंद सिंह, एसके सिंह, प्रकाश चंद्र पांडे, प्रकाश ढाली, रमेशकांत प्रभाकर, उर्मिला, हरीश दुबे, अमित रस्तोगी, गुरमीत सिंह, शिव कुमार त्रिपाठी, राजेंद्र कुमार, रवि सक्सेना, राहुल भारद्वाज, रवि सागर, रजवंत कौर, मो. हनीफ, सपन कुमार, महेंद्र चौधरी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *