Thursday, May 16, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरें

हिमालय बचाने के साथ पॉलीथिन का प्रयोग न करने की शपथ ली

रुड़की। हिमालय बचाओ अभियान के तहत घाड़ क्षेत्र के राज्य के इंटर कॉलेज सिकरौढ़ा में 140 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हिमालय बचाने के साथ ही पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की शपथ ली। छात्र-छात्राओं ने इस दौरान लोगों को जागरूक करने की बात कही। प्रभारी प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने प्रार्थना स्थल पर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को हिमालय बचाओ पॉलीथिन हटाओ की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हिमालय की रक्षा करना हर देशवासी का कर्तव्य है। हिमालय नहीं बचेगा तो पर्यावरण को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। कहा कि इस मुहिम में हम सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया। छात्र-छात्राओं से अपने अभिभावकों और आसपास के लोगों को पॉलीथिन के खतरे बताने की जानकारी भी दी। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *