Thursday, May 9, 2024
उत्तर प्रदेशप्रदेश की खबरेंसमाचार

दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र में लगे सावधानी के बोर्ड

डॉ० एम० के० कटारिया

चांदपुर (बिजनौर)

चांदपुर – धनौरा मार्ग के 5 किलोमीटर मार्ग को दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा मार्ग पर सावधान धीरे चलने और दुर्घटना संभावित क्षेत्र के 8 बोर्ड लगाए गए।

दुर्घटना संभावित क्षेत्र में बोर्ड लगाते समय बवनपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज उदयवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों के साथ सड़क दुर्घटनाओं में मदद करने वाले उत्तर प्रदेश के गुड समरिटन चौधरी वीर सिंह भी मौजूद रहें।

प्रमुख समाज सेवी एवं शिवसेना जिला प्रमुख चौ० वीर सिंह ने कहा कि चांदपुर – धनौरा मार्ग पर 3 माह में लगभग 36 दुर्घटनाएं हो चुकी है। जिसमें 16 से 18 मौत भी होने की चर्चा सुनी गई है। तथा इनमें से 27 दुर्घटनाओं के घायलों को पुलिस व साथियों की मदद से निजी एवं सरकारी अस्पताल में भर्ती कराकर उनकी जान बचाने में सहायक रहा। उन्होंने पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र में बोर्ड लगाए जाने पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन सहित पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *