Friday, May 3, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

जान जोखिम में डाल तेज़ बहाव के बीच नदी पार कर रहे ग्रामीण

दीपक तिवारी, सहारनपुर

सहारनपुर/बेहट — पहाड़ी में मैदानी इलाकों में हो रही बारिश से क्षेत्र की बरसाती नदियों में उफान आ गया। बरसाती नदियों में पानी का तेज बहाव आने से दर्जनों गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया। इस दौरान कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डाल नदी में आए तेज बहाव के बीच से ही अपने वाहनों को निकालते हुए दिखाई दिए।

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में नदी में पानी आने के कारण उनका संपर्क तहसील मुख्यालय से पूरी तरह कट जाता है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि ना तो वे किसी मरीज को अस्पताल ले जा सकते हैं और ना ही बच्चे स्कूल जा सकते हैं

जबकि मजदूरी करने वाले लोग भी अपने घरों में ही कैद होकर रह जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वह बार-बार बादशाहीबाग़ नदी पर पुल बनवाए जाने की मांग कर चुके हैं लेकिन उनकी मांग को अनसुना कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *