Friday, May 17, 2024
Uncategorized

बगवान लग्गा चोपड़ा में निजी संस्था द्वारा किए जा रहे खनिज भंडारण के कार्य पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 

श्रीनगर विधानसभा

श्रीनगर विधानसभा के विकासखंड खिर्सू की ग्राम पंचायत कलियासौड के राजस्व ग्राम बागवान लग्गा चोपड़ा में रेल विकास निगम की कार्यदाई संस्था एक निजी कंपनी द्वारा ग्रामीणों की भूमि लीज पर लेकर खनिज भंडारण के कार्य पर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज की है ग्रामीणों का कहना है कि विकास कार्यों से उन्हें परहेज नहीं है लेकिन संबंधित कंपनी को खनिज भंडारण कार्य करते समय ग्राम सभा को कोई नुकसान ना हो इसको भी ध्यान में रखना चाहिए। बताया कि 5 माह पूर्व एसडीएम श्रीनगर को स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से लिखित रूप में विरोध दर्ज किया गया था। लेकिन ग्रामीणों की अभी तक नहीं सुनी गई मामले में विरोध दर्ज करते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष कलम सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद्मेंद्र सिंह राणा तथा सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम सिंह ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर कहा कि खनिज भंडारण को लेकर निजी कंपनी द्वारा लीज पर जमीन पर झाड़ी कटान का कार्य किया गया है जिसमें बड़े हरे पेड़ों का भी पालन किया गया है कहा कि यदि बिना अनुमति के पेड़ों को पतन हुआ है। तो उस निजी कंपनी पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं जिलाधिकारी ने मामले में उप जिला अधिकारी श्रीनगर से आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *