Tuesday, May 14, 2024
उत्तराखंड

किरुली गांव में बारिश से भारी नुकसान

चमोली। सीमांत जनपद चमोली के दशोली ब्लॉक के बंड पट्टी के गांवों में रविवार और सोमवार सुबह की बारिश नें भारी तबाही मचाई। रविवार शाम 5 बजे के बाद शुरू हुई बारिश नें 12 बजे रात और सोमवार को एक बजे सुबह किरुली गांव में भारी तबाही मचाई। किरुली गांव के कई आवासीय भवनों, गोशालाओं को नुकसान पहुंचा जबकि ग्रामीणों की सैकड़ों नाली कृषि भूमि भूस्खलन की चपेट में आ गयी। भारी बारिश नें किरुली गांव में जगत सिंह नेगी, अब्बल सिंह बिष्ट, रोशन सिंह बिष्ट, ताजबर सिंह बिष्ट के आवासीय मकान और गोशालाओं को नुकसान पहुंचाया। भारी बारिश से किरुली गांव के कई घरों में पानी घुस गया और लोगों को रातभर जागकर रात गुजारनी पड़ी। ग्रामीणों नें भारी बारिश से हुए नुकसान का सर्वेक्षण कर मुवाअजा देने की मांग की है। गडोरा किरुली सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे किरुली, गडोरा, लुंहा, दिगोली, महरगांव का सम्पर्क सड़क से कट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *